Add To collaction

लेखनी कहानी -09-Dec-2022

चलो जी आज एक किस्सा सुनाते हैं सुनना जरा गौर से

इश्क़ किआ था उससे पर उसे इल्म न था
मोहब्बत इतनी जालिम थी 
की उसे रन्ज ना था
न वो तक़दीर हमारी थी 
न वो तस्बीर हमारी थी
हमारी थी तो वो भूल जाने की बीमारी थी 
न डर था न खोफ था 
न वो शख्स था 
जिसकी खातिर लिखा ये अफसाना था


   12
4 Comments

Rajeev kumar jha

11-Dec-2022 12:19 PM

बेहतरीन

Reply

Pranali shrivastava

10-Dec-2022 07:41 PM

शानदार

Reply

बहुत खूब

Reply